Shane Watson IPL: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है, जिसके पहले सभी दिग्गज खिलाड़ी इस बार के टॉप पिक पर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं, अब इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के दौरान उन्हें विजेता बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वॉटसन ने अपनी लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी है, जो उनके हिसाब से इस साल आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइज़ी के रेडार में होंगे।
शेन वॉटसन के टॉप-5 प्लेयर्स, जिन पर इस साल पैसों की बारिश होगी
डेविड वॉर्नर (David Warner)- शेन वॉटसन ने अपने पुराने जोड़ीदार डेविड वॉर्नर को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर जगह दी है। वॉटसन ने कहा है कि वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में डोमिनेट किया था और वो मेगा ऑक्शन में एक बड़े पिक होने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल बाएं हाथ के ये धाकड़ बल्लेबाज़ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा था, लेकिन सीज़न के बीच ही उनके फ्रेंचाइज़ी के साथ रिश्तों में खटास की खबरें सामने आई थी जिसके बाद फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिेटेन नहीं किया। इस खिलाड़ी का बेस प्राइज़ मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये हैं।