Advertisement

CSK vs RCB - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

CSK vs RCB Dream 11 Team: आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला CSK बनाम RCB के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for CSK vs RCB - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए
Cricket Image for CSK vs RCB - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए (CSK vs RCB Cricketnmore)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 04, 2022 • 01:17 PM

आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि RCB की टीम पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर मौजूद है, वहीं CSK की टीम 9वें नंबर पर संघर्ष कर रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 04, 2022 • 01:17 PM

CSK vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending

दिन - बुधवार, 04 मई 2022
समय -  भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे 

CSK vs RCB: Match Preview

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौटते नज़र आ रहे हैं। पिछले मैच में सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ने शतकीय पार्टनरशिप की थी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी टीम को कुछ मैचों में अच्छा फीनिश दिया है। सभी की निहागें अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर रहेंगी। 

इस सीज़न सीएसके के लिए सभी बड़ी परेशानी उनकी गेंदबाज़ी रही है। हालांकि मुकेश चौधरी घीरे-धीरे लय प्राप्त कर रहे हैं। मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना सीएसके के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछला मुकाबला हारने के बाद सीएसके से भिड़ती नज़र आएगी। लेकिन, टीम के लिए पॉजिटिव साइन विराट कोहली रहेंगे। विराट कोहली ने पिछले मैच में पचास रन बनाए थे, जिस वज़ह से अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस साल ग्लेन मैक्सवेल के लिए सीज़न ज्यादा यादगार नहीं रहा है, वह बड़े स्कोर नहीं बना सके हैं। वहीं दिनेश कार्तिक का बल्ला  भी पिछले तीन मैचों में रन स्कोर करने में नाकाम रहा है।   

बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जोश हेजलवुड के टीम में शामिल होने से तेज गेंदबाज़ी आक्रमण बेहतर नज़र आ रहा है। हालांकि सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सभी की निगाहें हर्षल पटेल पर रहेंगी।

CSK vs RCB: कौन होगा, किस पर भारी?

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट में वापसी करती दिख रही हैं, वहीं आरसीबी को पिछले कुछ मैचों में लय खोते देखा गया है। हालांकि दोनों टीमों की तुलना करने पर अभी भी आरसीबी की टीम ही बेहतर नज़र आ रही है। यही वज़ह है इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की टीम फेवरेट रहेंगी। 

CSK vs RCB: Head-to-Head:

कुल - 29
चेन्नई सुपर किंग्स - 19
रॉयल चैंलजर्स बैगंलोर - 09
बेनतीजा - 01

CSK vs RCB टीम न्यूज

चेन्नई सुपर किंग्स - ड्वेन ब्रावो पिछले मैच में फिटनेस के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। टीम की तरफ से उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं मिला है।

CSK vs RCB: संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो / मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड

CSK vs RCB: Fantasy XI:

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मुकेश चौधरी

Advertisement

Advertisement