आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और फाफ डु प्लेसिस के गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले को बिल्कुल सही भी साबित किया। राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे ही ओवर में डेविड विली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और ऐसा लगा कि आज राजस्थान के लिए राह बिल्कुल भी आान इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए देवदत्त पड्डिकल, जो पिछले कुछ सीज़न से आरसीबी के लिए खेले थे।
फैंस ये देखने के लिए बेताब थे कि पड्डिकल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि, फैंस को पड्डिकल के इरादे देखने के लिए ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि पड्डिकल ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। उनका ये छक्का इतना स्टाइलिश था कि मोहम्मद सिराज गेंद को बाउंड्री के पार जाते हुए निहारते ही दिखे।
पड्डिकल ने इस छक्के समेत 2 चौके और 2 छक्के लगाए। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहली बार खेल रहे पड्डिकल ने 29 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा। हालांकि, वो अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर सके और हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली द्वारा कैच आउट हो गए।