Advertisement

VIDEO : पड्डिकल ने उड़ाए सिराज के होश, छक्के को निहारते रहा आऱसीबी का गेंदबाज़

IPL 2022 Devdutt Padikkal hit six on mohammed siraj in rr vs rcb match: देवदत्त पड्डिकल ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के साथी मोहम्मद सिराज की गेंद पर आते ही छक्का लगा दिया जिसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : पड्डिकल ने उड़ाए सिराज के होश, छक्के को निहारते रहा आऱसीबी का गेंदबाज़
Cricket Image for VIDEO : पड्डिकल ने उड़ाए सिराज के होश, छक्के को निहारते रहा आऱसीबी का गेंदबाज़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 05, 2022 • 08:48 PM

आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और फाफ डु प्लेसिस के गेंदबाज़ों ने उनके इस फैसले को बिल्कुल सही भी साबित किया। राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे ही ओवर में डेविड विली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और ऐसा लगा कि आज राजस्थान के लिए राह बिल्कुल भी आान इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए देवदत्त पड्डिकल, जो पिछले कुछ सीज़न से आरसीबी के लिए खेले थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 05, 2022 • 08:48 PM

फैंस ये देखने के लिए बेताब थे कि पड्डिकल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि, फैंस को पड्डिकल के इरादे देखने के लिए ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि पड्डिकल ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। उनका ये छक्का इतना स्टाइलिश था कि मोहम्मद सिराज गेंद को बाउंड्री के पार जाते हुए निहारते ही दिखे।

Trending

पड्डिकल ने इस छक्के समेत 2 चौके और 2 छक्के लगाए। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहली बार खेल रहे पड्डिकल ने 29 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा। हालांकि, वो अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर सके और हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली द्वारा कैच आउट हो गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अगर राजस्थान की टीम ने इस मैच में भी जीत हासिल कर ली तो उनकी इस सीज़न में जीत की हैट्रिक पूरी हो जाएगी और वो अंक तालिका में अपनी नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार रहेंगे। जबकि आरसीबी की बात करें तो उनके लिए भी ये मैच जीतना काफी जरूरी होगा क्योंकि फाफ डु प्लेसिस की टीम अभी तक खेले गए दो मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ सातवें स्थान पर है।

Advertisement

Advertisement