Dewald Brevis ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलते हुए अपना ट्रेडमार्क शॉट खेला। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर ब्रेविस ने बगैर देखे शानदार छक्का जड़ दिया। डेवाल्ड ब्रेविस ने दुष्मंथा चमीरा की रफ्तार भरी गेंद को क्रीज पर खड़े-खड़े बगैर अपनी जगह से हिले सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार छक्का जड़ा। यॉर्कर का प्रयास करते हुए दुष्मंथा चमीरा 2-3 इंच से स्पॉट से चूक गए जिसके चलते डेवाल्ड ब्रेविस को गेंद के नीचे जाने के लिए पर्याप्त जगह मिली और उन्होंने गेंद को लॉन्ग-ऑन की दिशा में 6 रन के लिए भेज दिया।
इस शॉट में डेवाल्ड ब्रेविस की परफेक्शन साफ झलकती थी यही वजह है कि ब्रेविस ने गेंद को देखा तक नहीं। हालांकि बाद में हल्की सी मुस्कान लिए जब गेंद सीमा रेखा पार कर गई तब उन्होंने गेंद को देखा। डेवाल्ड ब्रेविस के इस शॉट को देखने के बाद कमेंटेटर को कहते सुना गया, 'इस शॉट को देखें वो गेंद तक को नहीं देख रहा है बल्कि गेंदबाज को देख रहा है।'
— Peep (@Peep_at_me) April 16, 2022