Riyan Parag and Harshal Patel Fight: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर हाईवोल्टेज ड्राम देखने को मिला। राजस्थान की पारी के समाप्ति के बाद रियान पराग जब ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब उनकी हर्षल पटेल से भिड़ंत हो गई। रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच मामला काफी ज्यादा गर्मा गया था।
रियान पराग ने हर्षल पटेल के ओवर में 20 रन ठोके थे। इसके बाद राजस्थान की पारी के समाप्ति के बाद उन्हें हर्षल पटेल से कुछ कहते हुए सुना गया। जवाब में हर्षल पटेल को भी आपा खोते हुए देखा गया। हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच मामला काफी ज्यादा गर्मा गया था। उस वक्त दिशांत याग्निक के बीच बचाव करने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल शांत हुआ।
दिशांत याग्निक ने अब ट्वीट कर रियान पराग का बचाव किया है। दिशांत ने ट्वीट कर लिखा, 'दोस्तों वह अभी सिर्फ 20 साल का है। तो कृपया शांत रहें और उसका सपोर्ट करें। वह बहुत अच्छा बच्चा है। उसमें बिल्कुल भी घमंड नहीं है।'
Guys he is just 20 year old … so chill please and support him… he is very good kid With no “Attitude” at all !! @ParagRiyan
— Dishant Yagnik (@Dishantyagnik77) April 26, 2022