आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन बनाए। कम विकेट खोने के बावजूद गुजरात ने इतना कम स्कोर बनाया, इसे देखकर फैंस ने शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, शुभमन गिल पहले ओवर से लेकर 20वें ओवर तक नाबाद रहे लेकिन कभी भी नहीं लगा कि वो बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
शुभमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 49 गेंदों में 63 रनों की धीमी पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128 का रहा जो कि टी-20 के लिहाज़ से बिल्कुल भी मान्य नहीं है। शुरुआती ओवरों तक तो ठीक था लेकिन अंत के डेथ ओवर्स में भी शुभमन का इंटेंट गायब था और यही कारण रहा कि गुजरात की टीम सिर्फ 144 पर ही रुक गई।
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि शुभमन के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। आईपीएल 2021 में जब शुभमन कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे तब भी वो ओपनिंग करते हुए धीमे अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते थे जिसके चलते दिग्गजों ने भी उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े किए थे।
Shubman Gill remains unbeaten on 63!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 10, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #GTvLSG #ShubmanGill pic.twitter.com/bKBeKv0prI