Advertisement

VIDEO: विराट कोहली ने रन-अप में हार्दिक पांड्या को रोका, गेंदबाज ने दिखाया गुस्सा

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना रन-अप शुरू कर दिया था जब ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाज को रुकने का इशारा किया। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने भी पांड्या को रोकने की कोशिश की थी।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2022 Hardik Pandya Reaction After Virat Kohli And Glenn Maxwell Stops Him
Cricket Image for Ipl 2022 Hardik Pandya Reaction After Virat Kohli And Glenn Maxwell Stops Him (IPL 2022 Hardik Pandya)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 20, 2022 • 01:49 PM

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही आईपीएल 2022 में टॉप-4 में जगह बनाने की RCB की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का खून खौला दिया था। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 20, 2022 • 01:49 PM

हार्दिक पांड्या के गुस्से के पीछे की वजह ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली थे। दरअसल हुआ यूं कि, पंड्या ने गेंदबाजी के दौरान अपना रन-अप शुरू कर दिया था तब बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपने स्ंटास से हट गए और गेंदबाज को रुकने का संकेत दिया। कोहली, जो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे उन्होंने भी पांड्या को रोकने की कोशिश की थी।

Trending

मैक्सवेल स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान, जिनका गेंदबाजी से दिन काफी खराब था (3 ओवर में 0/35) इस बात से वो खफा दिखे। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अपना गुस्सा भी प्रकट किया। वहीं अगर मैच की बात करें तो इससे पहले, पांड्या 47 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

यह भी पढ़ें: 'जब तुम्हें पीरियड्स होगा या बच्चे को जन्म दोगे', हार्दिक पांड्या की बदतमीजी पर एक्ट्रेस का जवाब

हार्दिक पांड्या के इस पारी के दमपर गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 168/5 का स्कोर बनाया था। हालांकि, ये स्कोर नाकाफी रहा और आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। विराट कोहली इस मैच के हीरो रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने 8 चौके और 2 छ्क्के के दमपर 54 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

Advertisement