IPL 2022 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हार्दिक पांड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम योगदान रहा है ऐसे में हार्दिक पांड्या द्वारा ऐसा करने पर फैंस थोड़े निराश नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में गेंदबाजी नहीं कर पाने के बावजूद हार्दिक पांड्या को बैक किया था। हार्दिक पांड्या ने कहा था कि जब तक वो पूरी तरह फिट नहीं हो जाते, तब तक वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इसके बावजूद MI ने उन्हें ना केवल स्कवॉड में रखा बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया था।
हार्दिक पांड्या के ऐसा करने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह बदतर है। उसने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया। कई अच्छे खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं लेकिन उचित टीम और अवसर की कमी के कारण कोई उन्हें पहचानता नहीं है। MI ने उन्हें मौका दिया और पिछले 2 सीज़न में उन्हें 11 में खिलाया। तब भी जब उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और अब उसने ऐसा किया।'

