Kieron Pollard and Dwayne Bravo: चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने बीच मैदान पर मजेदार पल देखने को मिला। कीरोन पोलार्ड बैटिंग पर थे और गेंदबाज थे उनके दोस्त ड्वेन ब्रावो। ब्रावो की अच्छी डिलीवरी से चूकने के बाद, पोलार्ड ने क्रीज से बाहर निकलने की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि गेंदबाज पर दबाव बनाया जा सके।
14वें ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने ब्रावो की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला। सीएसके के गेंदबाज ने गेंद को उठाया और उसे सीधे पोलार्ड की ओर थ्रो कर दिया। पोलार्ड ने खुद की ओर आती गेंद से बचने के लिए बल्ले से गेंद को रोका। ब्रावो मजाकिया अंदाज में पोलार्ड से लड़ने के लिए गए।
जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने ब्रावो को किस कर लिया। ऐसा पहली बार नहीं है कि मैदान पर ब्रावो और पोलार्ड के बीच मजेदार पल देखने को मिला हो। ब्रावो और पोलार्ड जिगरी दोस्त हैं और मैदान पर अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसा ही दोस्ताना पल शेयर करते हुए देखा जा चुका है।
— Peep (@Peep_at_me) April 21, 2022