ब्रावो ने मारी बॉल, कीरोन पोलार्ड ने गुस्सा दिखाने की बजाए लिया चूम, देखें VIDEO
कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बीच लाइव मैच के दौरान यारना देखने को मिला। ब्रावो ने पोलार्ड को गेंद मारी तो विस्फोटक खिलाड़ी ने दोस्त को चूम लिया।
Kieron Pollard and Dwayne Bravo: चैन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने बीच मैदान पर मजेदार पल देखने को मिला। कीरोन पोलार्ड बैटिंग पर थे और गेंदबाज थे उनके दोस्त ड्वेन ब्रावो। ब्रावो की अच्छी डिलीवरी से चूकने के बाद, पोलार्ड ने क्रीज से बाहर निकलने की रणनीति का इस्तेमाल किया ताकि गेंदबाज पर दबाव बनाया जा सके।
14वें ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने ब्रावो की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला। सीएसके के गेंदबाज ने गेंद को उठाया और उसे सीधे पोलार्ड की ओर थ्रो कर दिया। पोलार्ड ने खुद की ओर आती गेंद से बचने के लिए बल्ले से गेंद को रोका। ब्रावो मजाकिया अंदाज में पोलार्ड से लड़ने के लिए गए।
Trending
जिसके बाद कीरोन पोलार्ड ने ब्रावो को किस कर लिया। ऐसा पहली बार नहीं है कि मैदान पर ब्रावो और पोलार्ड के बीच मजेदार पल देखने को मिला हो। ब्रावो और पोलार्ड जिगरी दोस्त हैं और मैदान पर अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसा ही दोस्ताना पल शेयर करते हुए देखा जा चुका है।
— Peep (@Peep_at_me) April 21, 2022
यह भी पढ़ें: 'बैटिंग बोला ना तू', रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद लिए रवींद्र जडेजा के मजे, देखें महाफनी VIDEO
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। सीएसके ने इस लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल किया। धोनी ने लास्ट बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले तिलक वर्मा ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके के लिए मुकेश चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now