IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। यादव ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करके सीएसके के खेमे में खलबली मचा दी और इसके बाद अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे भी सिर्फ 3 रन बनाकर यादव का शिकार बने।
एकतरफ सोशल मीडिया पर उमेश यादव की तारीफ हो रही थी वहीं, पावरप्ले में उमेश यादव ने जैसे ही दूसरा विकेट लिया वैसे ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौरान उमेश को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का पारा बढ़ा दिया। इसके बाद हेडन को भी फैंस जमकर फटकार लगाने लगे।
दरअसल, उमेश के दूसरा विकेट लेते ही हेडन ने कमेंट्री बॉक्स में कहा, "किसी और का कचरा केकेआर का खजाना बन गया है।" उमेश यादव पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 2 करोड़ की कीमत देकर खऱीदा था और हेडन ने अपनी कमेंट्री में आरसीबी पर ही निशाना साधा कि उनकी टीम में रहकर यादव इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसीलिए उन्हें आरसीबी ने रिलीज़ कर दिया था।
Mathew Hayden: Someone else’s trash has become KKR’s treasure
— Sonali (@samtanisonali1) March 26, 2022
On Umesh Yadav. Wtf