Advertisement

क्या तुम्हें पता था कि तुमने गेंद को निक किया था? टिम डेविड ने ईमानदारी से दिया जवाब

टिम डेविड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 11 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, 0 के स्कोर पर वो आउट हो गए थे लेकिन, ऋषभ पंत ने रिव्यू नहीं लिया।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2022 Mumbai Indians Tim David Was Asked If He Knew That The Ball Had Edged
Cricket Image for Ipl 2022 Mumbai Indians Tim David Was Asked If He Knew That The Ball Had Edged (Tim David IPL 2022)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 22, 2022 • 05:41 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के 69वां मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को ना केवल हराया बल्कि उसे प्लेऑफ की रेस से भी बाहर कर दिया। मुंबई इंडियंस को मिली इस जीत के हीरो रहे सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड जिन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से मैच का पूरा रुख ही बदल दिया था। टिम डेविड ने आउट होने से पहले 11 गेंदों पर 34 रन बनाए और MI की जीत को सुनिश्चित किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 22, 2022 • 05:41 PM

टिम डेविड तब बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95/3 था। टिम डेविड ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण पर लगातार हमला किया और 11 गेंदों की अपनी पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाए।

Trending

एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं होगा। लेकिन, टिम डेविड की पारी के बदौलत उन्होंने अंततः पांच गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। हालांकि, इस मैच के दौरान टिम डेविड को जल्दी आउट किया जा सकता था लेकिन, ऋषभ पंत ने रिव्यू ही नहीं लिया जिसका खामियाजा दिल्ली को मैच गंवाकर उठाना पड़ा।

टिम डेविड 0 के स्कोर पर थे और उनके बल्ले का बाहरी किनारा गेंद पर लगा था। ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया इसके बाद पंत ने भी काफी सोचने के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। रिप्ले से पता चला कि डेविड ने इसे निक किया था और अगर पंत रिव्यू लेते तो वो 0 पर पवेलियन लौट जाते।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने अंडरटेकर, शुभमन गिल को देखकर 'गला-काटने' का किया इशारा

मैच के बाद टिम डेविड से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि गेंद उनके बल्ले को निक करके निकली थी? इसके जवाब में टिम डेविड ने कहा, 'मैंने आवाज सुनी थी लेकिन, मुझे यकीन नहीं था कि मैंने इसे निक किया है। मैंने सोचा कि यह पैड से टकराइ होगी। मेरे लिए लक था।'

Advertisement

Advertisement