इंडियन प्रीमियर लीग के 69वां मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को ना केवल हराया बल्कि उसे प्लेऑफ की रेस से भी बाहर कर दिया। मुंबई इंडियंस को मिली इस जीत के हीरो रहे सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड जिन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से मैच का पूरा रुख ही बदल दिया था। टिम डेविड ने आउट होने से पहले 11 गेंदों पर 34 रन बनाए और MI की जीत को सुनिश्चित किया।
टिम डेविड तब बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95/3 था। टिम डेविड ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण पर लगातार हमला किया और 11 गेंदों की अपनी पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाए।
एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं होगा। लेकिन, टिम डेविड की पारी के बदौलत उन्होंने अंततः पांच गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। हालांकि, इस मैच के दौरान टिम डेविड को जल्दी आउट किया जा सकता था लेकिन, ऋषभ पंत ने रिव्यू ही नहीं लिया जिसका खामियाजा दिल्ली को मैच गंवाकर उठाना पड़ा।