आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। मुंबई इंडियंस ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर ने 4 ओवर रहते ही हासिल कर लिया। एक समय ये मैच आखिरी ओवर तक जाता दिख रहा था लेकिन केेकआर के बल्लेबाज़ पैट कमिंस ने ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे मुंबई की टीम देखती रह गई।
कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 56 रन बना दिए और अपनी टीम के लिए इस लक्ष्य को मामूली बना दिया। इस दौरान उन्होंने अपने ही हमवतन डेनियल सैम्स के ओवर में छक्कों की लड़ी ही लगा दी। सैम्स के इस ओवर में कमिंस ने चार छक्के और 2 चौकों की मदद से 35 रन बना दिए और इसी ओवर में मैच खत्म कर दिया।
अपनी तूफानी पारी के दौरान कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने के केएल राहुल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। केएल राहुल ने भी आईपीएल में 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी और अब कमिंस ने भी यही कारनामा करके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।