VIDEO : पैट कमिंस ने बनाए 1 ओवर में 35 रन, 6 गेंदों में 4 छक्के जड़कर जितवा दिया मैच
IPL 2022 Pat Cummins hit 35 runs in one over of daniel sams : कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मौजूदा सीज़न में अपना पहला मैच खेल रहे पैट कमिंस ने एक ओवर में 35 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जितवा
आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। मुंबई इंडियंस ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर ने 4 ओवर रहते ही हासिल कर लिया। एक समय ये मैच आखिरी ओवर तक जाता दिख रहा था लेकिन केेकआर के बल्लेबाज़ पैट कमिंस ने ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे मुंबई की टीम देखती रह गई।
कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 56 रन बना दिए और अपनी टीम के लिए इस लक्ष्य को मामूली बना दिया। इस दौरान उन्होंने अपने ही हमवतन डेनियल सैम्स के ओवर में छक्कों की लड़ी ही लगा दी। सैम्स के इस ओवर में कमिंस ने चार छक्के और 2 चौकों की मदद से 35 रन बना दिए और इसी ओवर में मैच खत्म कर दिया।
Trending
अपनी तूफानी पारी के दौरान कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने के केएल राहुल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। केएल राहुल ने भी आईपीएल में 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी और अब कमिंस ने भी यही कारनामा करके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
केकेआर के लिए कमिंस इस सीज़न अपना पहला ही मैच खेल रहे थे और किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो आईपीएल में इतनी ग्रैंड एंट्री करेंगे। बल्ले से धमाल मचाने से पहले कमिंस ने गेंद से भी कमाल किया था और 4 ओवरों में 2 विकेट चटकाए थे। कमिंस की इस करिश्माई पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।