राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। मलिंगा पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने चार बार टीम को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया
मलिंगा मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 122 आईपीएल मैच 170 विकेट दर्ज है। मलिंगा पूरे आईपीएल करियर के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा ही रहे।
बता दें कि राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा ,ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।
**
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 11, 2022
Lasith Malinga. IPL. Pink. #RoyalsFamily | #TATAIPL2022 | @ninety9sl pic.twitter.com/p6lS3PtlI3