आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्नन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में अपने एनिमेटेड रवैय्ये के लिए भी लाइमलाइट में रहे। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में वो एक अलग ही वजह से लाइमलाइट में आ गए।
दरअसल हुआ ये कि अश्विन गुजरात की पारी के 8वें ओवर में बॉलिंग कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद को उन्होंने 131.6 किमी प्रति घंटे की गति से डाला। उनकी इस गति को देखकर फैंस काफी हैरान दिखे। वहीं, उनकी इस गेंद पर राजस्थान को विकेट भी मिला हालांकि वो विकेट मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच हुई गलतफहमी के चलते मिला।
अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने दो रन की मांग की लेकिन मैथ्यू वेड ने उनकी कॉल को अनसुना कर दिया और वो अकेले ही दूसरे रन के लिए भागे और राजस्थान को अपना विकेट गिफ्ट कर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।