Shoaib Akhtar on Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेंज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 157kph की रफ्तार से गेंद फेंककर काफी सुर्खिया बटोरी थीं। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं ऐसे में उनकी पेस को देखकर लगता है कि वो पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के 161.3 kmph के रिकॉर्ड को तोड़ने का माददा रखते हैं।
उमरान मलिक की गेंदबाजी पर अब शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है। एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर मबातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं उमरान मलिक का लंबा करियर देखना चाहता हूं मुझे खुशी होगी। कुछ वक्त पहले मुझसे कोई कह रहा था कि 20 साल हो गए आपके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका। मैंने कहा कि कोई तो बच्चा होना चाहिए रिकॉर्ड तो तोड़ना चाहिए मेरा।'
Umran Malik 157kmph 157 kmph bowl#DCvSRH #IPL#IPL2022 #UmranMalik Sunrisers Hyderabad vs Delhi capitals
— AMAN MISHRA (@AmanmishrrA) May 5, 2022
Fastest bowl in Tata IPL pic.twitter.com/oy3kovLKmj
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे खुशी होगी कि वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे लेकिन, रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वो अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले। बस मेरी दुवा है कि वो फिट रहे और इंजरड ना हों और काफी क्रिकेट खेले। मैं उमरान मलिक को टॉप स्तर पर क्रिकेट खेलेत हुए देखना चाहता हूं।'