'उमरान मलिक हिंदुस्तान का पहला गेंदबाज 150kph गेंद करता है, पाकिस्तान में ये आम बात थी' शोएब अख्तर बोले
शोएब अख्तर ने कहा है कि उमरान मलिक उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इसके साथ ही शोएब ने कहा है कि पाकिस्तान में जब वो 155 kph की रफ्तार से गेंद करते थे तो ये आम बात थी।
Shoaib Akhtar on Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेंज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 157kph की रफ्तार से गेंद फेंककर काफी सुर्खिया बटोरी थीं। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं ऐसे में उनकी पेस को देखकर लगता है कि वो पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के 161.3 kmph के रिकॉर्ड को तोड़ने का माददा रखते हैं।
उमरान मलिक की गेंदबाजी पर अब शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है। एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर मबातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं उमरान मलिक का लंबा करियर देखना चाहता हूं मुझे खुशी होगी। कुछ वक्त पहले मुझसे कोई कह रहा था कि 20 साल हो गए आपके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका। मैंने कहा कि कोई तो बच्चा होना चाहिए रिकॉर्ड तो तोड़ना चाहिए मेरा।'
Trending
Umran Malik 157kmph 157 kmph bowl#DCvSRH #IPL#IPL2022 #UmranMalik Sunrisers Hyderabad vs Delhi capitals
— AMAN MISHRA (@AmanmishrrA) May 5, 2022
Fastest bowl in Tata IPL pic.twitter.com/oy3kovLKmj
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे खुशी होगी कि वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे लेकिन, रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वो अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले। बस मेरी दुवा है कि वो फिट रहे और इंजरड ना हों और काफी क्रिकेट खेले। मैं उमरान मलिक को टॉप स्तर पर क्रिकेट खेलेत हुए देखना चाहता हूं।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'ये जो 150kph का मार्कर है उसे पार करने वाले बहुत कम लोग रह गए हैं। उमरान मलिक लगातार 150kph की रफ्तार से गेंद कर रहा है। उमरान अपने जहन में 100 माइल्स को रखे और इस मुकाम तक पहुंचे लेकिन, रिकॉर्ड के चक्कर में वो ऐसी इंजरी ना कर बैठें कि उनका करियर संकट में आ जाए।'
In 224 appearances for Pakistan, this speedster picked wickets with 16 five-wicket hauls
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 13, 2019
He delivered the fastest ball officially recorded at a speed of 161.3 km/h.
Happy Birthday to the #RawalpindiExpress, @shoaib100mph!pic.twitter.com/G2j7HEURm9
यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू: बूढ़े को कॉलर से पकड़कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया था थप्पड़
शोएब अख्तर बोले, 'उमरान मलिक को ये भी बात जहन में रखनी चाहिए कि कम से कम उन्हें 10 से 12 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलना है। हिंदुस्तान के लिए पहला ऐसा गेंदबाज है जो 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करता है। जब हम 155 kph की रफ्तार से गेंद कर रहे थे तब सारे कहते थे कोई बात नहीं ये पाकिस्तान में तो आम सी बात है।'