कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बुधवार (30 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। टीम ने इस कम स्कोर वाले मुकाबले जो जज्बा दिखाया, अय्यर ने उसकी तारीफ की।
अय्यर ने मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा, “ यह एक रोमांचक मैच था। जब हम गेंदबाजी करने उतरे तो मैंने टीम से कहा था कि आज हम जैसा खेलेंगे वो हमारा चरित्र और रवैया दिखाएगा। जिस तरह से हमनें मैदान पर टक्कर दी वह वह वास्तव में आने वाले मुकाबलों में हमारी मानसिकता को दर्शाएगा। मुझे वास्तव मे गर्व है जिस तरह हम खेले और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए।”
पारी का 19वां ओवर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को देने की वजह का भी अय्यर ने खुलासा किया।