Advertisement

IPL 2022: केकेआर की हार के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर खुश, कहा- मुझे वास्तव में गर्व है 

KKR के कप्तान Shreyas Iyer ने बुधवार को RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिली हार के बाद अपनी टीम की जज्बे की तारीफ की है।

Advertisement
IPL 2022: केकेआर की हार के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर खुश, कहा- मुझे वास्तव में गर्व है 
IPL 2022: केकेआर की हार के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर खुश, कहा- मुझे वास्तव में गर्व है  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2022 • 09:18 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बुधवार (30 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। टीम ने इस कम स्कोर वाले मुकाबले जो जज्बा दिखाया, अय्यर ने उसकी तारीफ की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 31, 2022 • 09:18 AM

अय्यर ने मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा, “ यह एक रोमांचक मैच था। जब हम गेंदबाजी करने उतरे तो मैंने टीम से कहा था कि आज हम जैसा खेलेंगे वो हमारा चरित्र और रवैया दिखाएगा। जिस तरह से हमनें मैदान पर टक्कर दी वह वह वास्तव में आने वाले मुकाबलों में हमारी मानसिकता को दर्शाएगा। मुझे वास्तव मे गर्व है जिस तरह हम खेले और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए।” 

Trending

पारी का 19वां ओवर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को देने की वजह का भी अय्यर ने खुलासा किया। 

अय्यर ने कहा, “अंतिम में हम वेंकटेश अय्यर के साथ गेंदबाज़ी के लिए गए। क्योंकि अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गेंदबाजी कर चुके हैं। आपको अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताना होता है खासकर टूर्नामेंट की शुरूआत में। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए बेस्ट मुकाबला था।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 18.5 ओवरों में 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह बैंगलोर की इस सीजन की पहली जीत है।

Advertisement

Advertisement