रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का आईपीएल 2022 में अब तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। 8 मैचों में सीएसके को 6 हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में वो 9वें नंबर पर है। सीएसके लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में राजवर्धन हैंगरगेकर को शामिल नहीं किया जा रहा है।
राजवर्धन हैंगरगेकर अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे और वहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान भी खींचा था। सीएसके ने 1.5 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा लेकिन, बावजूद इसके एक भी मैच में इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसपर रिएक्ट किया है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 'मुझे पता है कि राजवर्धन ने अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन, ये एक कदम ऊपर है। हम उनके कौशल से परिचित हैं। लेकिन, हम उन्हें ऐसे ही आग में नहीं झोंक देना चाहते। आपको बहुत सावधान रहना होगा।