Advertisement

'2 बच्चे और पैदा करो', विराट कोहली को फॉर्म में वापस लाने के लिए डेविड वॉर्नर ने दी सलाह

विराट कोहली की फॉर्म काफी खराब चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर से जब किंग कोहली की फॉर्म से रिलेटेड सवाल पूछा गया तब उन्होंने इसका समझदारी से जवाब दिया।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2022 The Advice For Virat Kohli From David Warner
Cricket Image for Ipl 2022 The Advice For Virat Kohli From David Warner (David Warner)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 04, 2022 • 02:44 PM

David Warner on Virat Kohli: दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की फॉर्म ने उनका साथ छोड़ दिया है। एक वक्त अपने बल्ले की आग से विपक्षी टीमों में दहशत पैदा करने वाले किंग कोहली आज मैदान पर औने-पौने गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2020 में विराट ने 10 मैचों में 20.67 की औसत और 116.25 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से महज 186 रन बनाए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 04, 2022 • 02:44 PM

टी 20 विश्वकप नजदीक है ऐसे में विराट कोहली का इस कदर जूझना टीम के लिए चिंता की बात है। इस बीच एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर डेविड वॉर्नर से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया। 

Trending

डेविड वॉर्नर से पूछा गया, 'विश्वकप नजदीक है विराट कोहली की फॉर्म बेहद खराब है। पिछले विश्वकप के दौरान आपकी फॉर्म बेहद खराब थी लोग कह रहे थे कि आप खत्म हो गए हो आप अब बल्लेबाजी नहीं कर सकते लेकिन आपने विश्वकप में धमाल मचा दिया था। ऐसे में अब आप विराट कोहली को क्या सलाह देंगे? विराट कोहली को क्या करना चाहिए?'

इस सवाल का जवाब वॉर्नर ने बड़े ही फनी अंदाज में देते हुए कहा, 'और 2 बच्चे पैदा करो और प्यार के मजे उठाओ।' वॉर्नर ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता। फॉर्म टेंपरेरी होती है और क्लास पर्मानेंट होता है। आप क्लास को नहीं खो सकते।'

यह भी पढ़ें: कैसे धोनी मुंबई इंडियंस के कप्तान होने वाले थे, 1 नियम जिसने बदला इतिहास का रुख

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, 'ये हर एक सिंगल प्लेयर के साथ होता है। ये मैटर नहीं करता कि आप कितने अच्छे प्लेयर हैं सबको इस दौर से गुजरना होता है। कभी-कभी आपका खराब दौर ज्यादा चलता है। ऐसे में आपको बस बेसिक पर ध्यान देना होता है।'

Advertisement

Advertisement