Advertisement

IPL Stats: ये हैं टॉप 3 टीमें जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, जानिए किस नंबर पर है धोनी की टीम

Teams With Most Wins In IPL: आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होगा, जिसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for IPL Stats: ये हैं टॉप 3 टीमें जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, जानिए कि
Cricket Image for IPL Stats: ये हैं टॉप 3 टीमें जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, जानिए कि (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 23, 2022 • 04:48 PM

इस साल IPL का आगाज 26 मार्च से होगा और सीजन का पहला मैच CSK और KKR के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस वर्ल्ड फेमस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में किस टीम ने जीत दर्ज की है? अगर नहीं तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप तीन टीमों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 23, 2022 • 04:48 PM

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

Trending

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। इस टूर्नामेंट में केकेआर ने अब तक कुल 209 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 107 मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार खिताब अपने नाम किया था। केकेआर आईपीएल में तीसरी सबसे सफल टीम रही है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है। सीएसके ने आईपीएल में अब तक 195 मैचों में से 117 मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी लीडरशीप में सीएसके को चार बार आईपीएल का खिताब जीतवाया है। वहीं अब इस फ्रेंचाइज़ी की निगाहें आईपीएल का पांचवां टाइटल जीतने पर लगी होंगी।

1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

इंडियंन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। MI की टीम ने अब तक खेले 217 मैचों में से 125 मैचों में जीत दर्ज की है। इस फ्रेंचाइज़ी के नाम आईपीएल के पांच खिताब दर्ज हैं, जो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशीप में आए हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही सबसे सफल कप्तान रहे हैं।

ये भी पढ़े: ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रनों से कम के स्कोर पर ढेर होने वाली टॉप 3 टीमें, लिस्ट में है चैंपियन का नाम

Advertisement

Advertisement