Virat Kohli And Brian Lara: विराट कोहली का डाउनफॉल शुरू हो चुका है या यूं कह लें कि किंग कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 41,12,5,48,1,12,0,0… ये आकड़ें हैं दिग्गज विराट कोहली के जो गवाही देते हैं उनकी खराब फॉर्म का। विराट कोहली बड़े प्लेयर हैं इसमें कोई शक नहीं लेकिन, जिस तरह हाल-फिलहाल वो औने-पौने गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल कर रहे हैं उसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में चिंता ने घर कर लिया है।
SRH के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर 0 रन पर आउट हो गए। आरसीबी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली को सनराइज़र्स हैदराबाद के बैटिंग कोच महान ब्रायन लारा के साथ टाइम बिताते हुए देखा गया।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और कुछ यूजर्स इसके बाद किंग कोहली को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लारा और कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'विराट भाई इन्हें टिप्स नहीं देना है, ये रिटायर्ड प्लेयर हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मल्टी टैलेंटेड बोई एयरपॉड्स पहने हुए हैं और केन और ब्रायन लारा को सुन रहे हैं।'
