आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन उनकी गेंदबाज़ी राजस्थान रॉयल्स को मैच नहीं जितवा सकी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मैच को आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत लिया। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक और मनोरंजक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा भी आया जम स्पॉटलाइट युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री पर था।
जी हां, युजवेंद्र चहल ने जैसे ही 9वें ओवर में आऱसीबी के बल्लेबाज़ डेविड विली को क्लीन बोल्ड किया वैसे ही स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी खुशी से झूम उठी। चहल के इस विकेट से धनश्री इतनी खुश थी कि वो पूरे जोश के साथ हाथ हिलाने लगी, ये दृश्य देखकर स्टैंड में बैठी फैंस भी हैरान थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में बेशक राजस्थान को हार मिली हो लेकिन चहल ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में ना लेकर बहुत बड़ी भूल की थी। चहल ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए और दो बहुमूल्य विकेट हासिल किए। चहल के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए जिसके चलते आरसीबी ने मैच आसानी से जीत लिया।
Dhanashree reaction after #yuzvendrachahal take david willey wickets #RRvsRCB pic.twitter.com/9nCYIY6GKX
— swadesh ghanekar (@swadeshLokmat) April 5, 2022