आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अमन हाकिम खान (Aman Hakim Khan) के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से गुजरात टाइटंस को 5 रन से मात दे दी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि बल्लेबाजों ने निराश किया।
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "अगर हमारा दिन होता तो जाहिर तौर पर हम 129 रन बना सकते थे। बस कुछ विकेट गंवाए और अंत में राहुल ने हमें खेल में वापस ला दिया। मैंने अंत में अपनी पूरी कोशिश की लेकिन जीता नहीं सका। मैं इससे निराश हूँ। (अभिनव मनोहर से चर्चा पर) हम बीच में कुछ बड़े ओवर करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम लय हासिल नहीं कर सके। (मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी पर) मुझे उनके लिए दुख है, अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं और उन्हें 129 पर रोक देते हैं लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत कुछ किया लेकिन पूरा श्रेय उन्हें जाता है। अभी काफी खेल बाकी है, हम इस खेल से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।"
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51(44) रन अमन खान के बल्ले से निकले। ये टी20 करियर में उनका पहला अर्धशतक है। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। अमन के अलावा अक्षर पटेल ने 27(30) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। रिपल पटेल ने भी 23(13) रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहित शर्मा ने 2 और स्पिनर राशिद खान ने एक विकेट लिया।