IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स 10.75 करोड़ रुपये के स्टार खिलाड़ी को कर सकती है रिलीज, प्रदर्शन रहा था (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है, जिन्हें वह रिलीज करना चाहती है। टीम द्वारा रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम सामनें आ रहा है ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का। ठाकुर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी मौजूद है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स ने ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। पिछले सीजन वह 14 मैच में 120 रन ही बना पाए, वहीं गेंदबाजी में 10 की इकॉनमी रेट और 31.5 की औसत से 15 विकेट हासिल किए।