IPL 2023: Batting with Virat was just fantastic, I like the passion he has for the game, says Chris (Image Source: IANS)
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने की सराहना की है और खेल के प्रति उनके जूनून की तारीफ की है।
गेल के हवाले से जियोसिनेमा ने कहा, हमारी आपस में शानदार यादें हैं। उन पलों को मैं हमेशा याद रखता हूं। मैदान के बाहर उनके डांस मूव भी, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। मैं उन पलों को भी संजो कर रखता हूं।
उन्होंने कहा, विराट के साथ बल्लेबाजी शानदार थी। मैं खेल के प्रति उनका जूनून पसंद करता हूं। आपको उन्हें इसका श्रेय देना होगा। वह इसे अपने प्रदर्शन के साथ दिखाते हैं।