मुम्बई, 9 अप्रैल मुम्बई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया। मुंबई की टीम एमएस धोनी की चेन्नई से कल रात यह मुकाबला हार गयी।
आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर तीन विकेट लेकर मुम्बई की कमर तोड़ दी जबकि रहाणे ने मात्र 19 गेंदों में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए चेन्नई को शनिवार रात सात विकेट से जीत दिला दी।
बाउचर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिये। हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। टी 20 के खेल में, जब आपके पास इम्पैक्ट खिलाड़ी हो , हमारे पास आज सात बल्लेबाज थे। इस विकेट पर 157 रन बनाना पर्याप्त नहीं था हमें 180-190 रन बनाने चाहिए थे, उसके बाद ही हम अपनी गेंदबाजी का आकलन कर सकते हैं।