Advertisement

IPL 2023: हार्दिक पांड्या की पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराया

आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अमन हाकिम खान के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 02, 2023 • 23:17 PM
IPL 2023: हार्दिक पांड्या की पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 5 रन
IPL 2023: हार्दिक पांड्या की पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 5 रन (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अमन हाकिम खान (Aman Hakim Khan) के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था। इस जीत से दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रियम गर्ग की जगह खलील अहमद को खिलाया। वहीं गुजरात ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को खिलाया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अमन खान के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 30 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। वहीं रिपल पटेल ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने झटके। वहीं मोहित शर्मा 2 विकेट लेने में सफल रहे। राशिद खान ने भी एक विकेट लिया। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हार्दिक ने इस मैच में 44 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 28 गेंद में एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये।

हार्दिक ने अभिनव के साथ 5वें विकेट के लिए 62(63) रन की साझेदारी निभाई। वहीं अंत में राहुल तेवतिया ने तेजी से 7 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। उन्होंने 19वें ओवर में नॉर्खिया की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। इस वजह से आखिरी ओवर में गुजरात को जीतने के लिए 12 रन बनाने थे। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईशांत शर्मा और खलील अहमद ने लिए। वहीं एक-एक विकेट एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव को मिला। 

टीमें

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा

गुजरात टाइटंस की की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

दिल्ली कैपिटल के विकल्प: खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस के विकल्प: शुभमन गिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुधारसन, शिवम मावी


Cricket Scorecard

Advertisement