Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023 में आया नया नियम, अब एक खिलाड़ी कर सकेगा मैच का तख्ता पलट

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से पहले एक नया नियम लागू करने जा रहा है। इस नए नियम के मुताबिक, एक टीम को 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2023 में आया नया नियम, अब एक खिलाड़ी कर सकेगा मैच का तख्ता पलट
Cricket Image for IPL 2023 में आया नया नियम, अब एक खिलाड़ी कर सकेगा मैच का तख्ता पलट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 02, 2022 • 05:01 PM

आईपीएल 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक नया नियम लागू करने जा रहा है और आगामी आईपीएल 2023 सीजन में ये नियम नतीजों पर भी प्रभाव डाल सकता है। इससे पहले इस साल अक्टूबर-नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पहली बार इस नियम का इस्तेमाल किया गया था जिसके बाद अब इसकी सफलता के बाद बीसीसीआई इस नियम को आईपीएल में आज़माने जा रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 02, 2022 • 05:01 PM

इस नए नियम का नाम 'इम्पैक्ट प्लेयर' होगा। बीसीसीआई ने इस नए नियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "आईपीएल 2023 सीज़न से, आईपीएल में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है, जिसमें प्रति टीम एक सब्टिट्यूट खिलाड़ी आईपीएल मैच में एक अहम भूमिका निभाता दिखेगा।"

Trending

इस नियम को पहली बार घरेलू टी20 टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक आजमाया गया था, जिसमें टीमों को इसका काफी लाभ मिला था। ऐसे में टीमों को पहली गेंद फेंके जाने से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा चार सब्स्टीट्यूट का नाम भी देना होगा। इन चार में से एक खिलाड़ी को 14वें ओवर की समाप्ति से पहले सब्टिट्यूट खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। इस दौरान ये इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह अपने कोटे की पूरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा।

इस नियम का फायदा ये होगा कि अगर कोई टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने ज्यादा विकेट गंवा देती है तो वो 14 ओवर से पहले एक गेंदबाज़ की जगह किसी बल्लेबाज़ को मौका दे सकती है। वहीं, अगर इसके विपरीत अगर कोई टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई विकेट नहीं गंवाती है तो उसके पास मौका होगा कि वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी गेंदबाज़ को शामिल कर ले।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस नियम के मुताबिक, ऐसी कोई शर्त नहीं है कि आप एक गेंदबाज़ की जगह गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ की जगह बल्लेबाज़ को ही इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करें। आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं, बशर्ते उस खिलाड़ी का नाम पहले 15 खिलाड़ियों में शामिल हो। इस नियम का इस्तेमाल करने के लिए कप्तान, कोच या टीम मैनेजर को ऑन फील्ड अधिकारियों या चौथे अंपायर को बताना होगा।

Advertisement

Advertisement