आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (Rilee Rossouw) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब किंग्स ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नाथन एलिस की जगह प्रभसिमरन को खिलाया। वहीं दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह मुकेश कुमार को खिलाया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा राइली रूसो ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रूसो ने शॉ के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 (28) रन की साझेदारी की। वहीं डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। शॉ और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 94 (62) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। रूसो ने फिलिप सॉल्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 65*(30) रन की साझेदारी निभाई जिस वजह से दिल्ली 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। सॉल्ट ने 14 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26* रन बनाये। पंजाब की तरफ से 2 विकेट सैम कुरेन ने लिए।