IPL 2023: मोइन अली- ऋतुराज गायकवाड़ के दम पर CSK ने खोला जीत का खाता,लखनऊ को 12 रन से हराया
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के शानदार अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 12 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और मोईन अली की शानदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 12 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आवेश खान की जगह आयुष बदोनी का इस्तेमाल किया। वहीं चेन्नई ने अंबाती रायडू की जगह तुषार देशपांडे को खिलाया।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले गुजरात के खिलाफ उन्होंने 50 गेंद में 92 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 29 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवरों में 110 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी।
Trending
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 3- 3 विकेट रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने लिए। वहीं आवेश खान ने भी एक विकेट लिया।
First Win Of The Season For CSK!#IPL2023 #CSK #CSKvLSG pic.twitter.com/1KgV0jlgkb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 53 (22) रन काइल मेयर्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 18 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा आयुष ने 23(28) रन बनाये।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मोईन अली ने लिए। उनके अलावा तुषार ने 2 विकेट अपने नाम किये वहीं एक विकेट मिचेल सेंटनर अपने नाम करने में सफल रहे।