KKR vs RCB Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2023 का नौंवा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली आरसीबी के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर केकेआर टीम टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।
केकेआर को बारिश से बाधित मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार सामना करना पड़ा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर सिर्फ 16 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पंजाब किंग्स 7 रन से मुकाबला जीती। केकेआर के लिए बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल औऱ वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। केकेआर ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया। हालांकि वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।