आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स ने सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के अर्धशतक और सैम करन (Sam Curran) की शानदार गेंदबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन की जगह सैम कुरेन ने की थी क्योंकि गब्बर को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चोट लग गयी थी। लखनऊ ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में काइल मेयर्स की जगह कृष्णप्पा गौतम को खिलाया। वहीं पंजाब ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राहुल चाहर की जगह प्रभसिमरन सिंह को खिलाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 8 चौको और एक छक्के की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 23 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 53(46) रन की साझेदारी निभाई।
पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान सैम कुरेन ने लिए। उन्होंने 4 ओवरों के अपने कोटे में 31 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये। वहीं 2 विकेट कागिसो रबाडा ने अपने नाम किये। उनके अलावा एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा को मिला।
A Fantastic Run Chase By Punjab Kings!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2023
Scorecard @ https://t.co/SSxKqE5K5t pic.twitter.com/4zw2cjQaL4