IPL 2023: Sai Sudharsan constructed his innings perfectly, says Anil Kumble(pic credit: IPL) (Image Source: IANS)
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।
कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला। दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े। मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये।