आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार कैच पकड़ते हुए उनकी पारी का अंत कर दिया। वहीं गेंदबाजी आंद्रे रसेल कर रहे थे। विराट ने 37 गेंद में 6 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
रसेल ने 13वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शार्ट डाली और कोहली ने इसे पुल किया। वहीं उस ओर फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर कैच पकड़ने के लिए अपने बाईं और भागे और नीचे की और स्लाइड करते हुए दोनों हाथों से कोहली का शानदार कैच पकड़ लिया और इस तरह कोहली की पारी का अंत हो गया। इस दौरान इंटरव्यू दे रहे कोलकाता के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, "पिछले कुछ मैचों से, वेंकटेश अय्यर मुझे कह रहे हैं कि वह आउटफील्ड में अच्छे हैं और उन्हें फील्डिंग करना चाहिए, आज उन्होंने इसे (विराट के) कैच से साबित कर दिया।"
Venkatesh Iyer has broken every heart in Bengaluru with this stunner #RCBvKKR #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023pic.twitter.com/QnZvZVXPV1
— JioCinema (@JioCinema) April 26, 2023
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉय ने पहले विकेट के लिए नारायण जगदीशन (29 गेंद में 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 83(56) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।