आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट की करारी मात दी। इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी।
नितीश ने मैच के बाद कहा कि, "आपको उनकी (जायसवाल पर) पारी की तारीफ करनी होगी, यह एक ऐसा दिन था जब वह कुछ भी कर सकते थे जो वह चाहते थे। यह 180 वाला विकेट था जैसा कि मैंने टॉस में कहा था, हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी और यह हमारे 2 अंक खोने का परिणाम है। (पहला ओवर करने पर) वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए मैंने सोचा कि एक पार्ट टाइम स्पिनर शायद उन्हें परेशान कर सकता है, यही योजना थी, लेकिन उन्होंने शानदार खेला और ऐसी चीजें होती हैं।" जायसवाल ने पारी का पहला ओवर करने आये नितीश के ओवर में 6 6 4 4 2 4 सहित कुल 26 रन बनाये।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57(42) रन वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं कप्तान नितीश राणा ने 22(17) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 18 रन का योगदान दिया।