आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस पूरे सीजन में धोनी चोटिल घुटने के साथ खेलते रहे। अब उनके इस चोटिल घुटने को लेकर बड़ी खबर आयी है। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बुधवार को जानकारी दी कि धोनी अपने घुटने के लिए मेडिकल एडवाइस लेंगे और फिर देखेंगे कि क्या ट्रीटमेंट की सलाह दी जाती है।
विश्वनाथन ने पीटीआई के हवाले से कहा, "हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए मेडिकल एडवाइस लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे। यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है, तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगाया जा सकता है, यह पूरी तरह से उनकी मर्जी होगी। सीईओ से यह भी पूछा गया कि क्या धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। इस पर विश्वनाथन ने कहा, "सच कहूं तो हम उस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम अभी उस लेवल पर नहीं पहुंचे हैं। यह पूरी तरह से धोनी का फैसला होगा। लेकिन मैं आपको सीएसके में बता सकता हूं, हमने उन विचारों पर विचार नहीं किया है।"
आईपीएल 2023 के दौरान धोनी दौड़ते हुए लंगड़ाते नजर आए थे। वह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आते थे। चेन्नई में 10 मई के खेल में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद, धोनी ने अपनी फिटनेस के बारे में भी बात की थी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वह अपनी टीम के लिए पारी खत्म करके खुश हैं लेकिन ज्यादा दौड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, "मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है। मुझे यही करना है, योगदान करने में खुशी हो रही है। इसी तरह मैं भी प्रैक्टिस कर रहा हूं।"