आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों और खलील अहमद- मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हरा दिया। ये चेन्नई की टूर्नामेंट में पहली हार है। वहीं दिल्ली की पहली जीत है। इससे पहले खेले दो मैचों में दिल्ली को हार मिली थी। दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह रसिख डार सलाम को खिलाया। वहीं चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मथीशा पथिराना की जगह शिवम दुबे को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(35) रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 51(32) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़ दिए।
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 42(27) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। वॉर्नर और शॉ ने पहले विकेट के लिए 93 (58) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। रविंद्र जड़ेजा और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।