IPL 2024 में इस टीम के लिए खेलेंगे शमर जोसेफ, इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी की जगह मिला मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए मार्क वुड की जगह शमर जोसेफ को अपने साथ जोड़ा है।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गयी अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। इस सीरीज में किये गए प्रदर्शन की वजह से वो रातों रात स्टार बन गए है। वहीं अब उन्होंने आईपीएल में अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) ने आगामी सीजन के लिए मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया है। आईपीएल ने शनिवार, 10 फरवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी पुष्टि की और बताया कि खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
आईपीएल की वेबसाइट बताया कि, "लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाटा आईपीएल 2024 के आगामी एडिशन के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में शमर जोसेफ को शामिल किया।जोसेफ 3 करोड़ रुपये में LSG में शामिल होंगे। स्पीडस्टर हाल ही में गाबा में वेस्टइंडीज की टेस्ट जीत के दौरान सबसे आगे था। उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह आईपीएल में जोसेफ का पहला स्टिंट होगा।"
Trending
NEWS Lucknow Super Giants name Shamar Joseph as replacement for Mark Wood. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) February 10, 2024
Details https://t.co/RDdWYxk2Vp
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड टूर्नामेंट से हट गए हैं या घायल हो गए हैं। वुड ने हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला था और विजाग में दूसरे गेम के लिए उन्हें आराम दिया गया था। अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। वुड के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 8.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।