आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 24 रन से हरा दिया। कोलकाता ने 2012 के बाद इस मैदान पर जीत हासिल की है। इस मैच में कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अंगकृष रघुवंशी की जगह मनीष पांडे को खिलाया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना तय है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 70(52) रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वेंकटेश ने 31 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उनके अलावा मनीष पांडे ने 42(31) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
एक समय कोलकाता का स्कोर 6.1 ओवर में 57 रन था और उन्होंने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद वेंकटेश और मनीष ने छठे विकेट के लिए 83 (62) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की वजह से कोलकाता 160 के ऊपर स्कोर बना पाया। जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए। 2 विकेट कप्तान हार्दिक और एक विकेट पीयूष चावला के खाते में गया।