आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। ये आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल चेस है। इस मैच में रिकॉर्ड 42 छक्के लगे, जो सबसे ज्यादा है। पंजाब ने इस मैच में 24 और कोलकाता ने 18 छक्के मारे। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अनुकूल रॉय और पंजाब ने प्रभसिमरन को खिलाया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 75(37) रन फिल सॉल्ट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा सुनील नारायण ने 71(32) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। सॉल्ट और नारायण ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 138 (63) रन जोड़े।
वेंकटेश अय्यर ने 39(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28(10) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। आंद्रे रसेल ने 24(12) रन बनाये। रसेल ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। श्रेयास और वेंकटेश ने चौथे विकेट के लिए 43(18) रन की साझेदारी की। वेंकटेश और रसेल ने तीसरे विकेट के लिए 40 (18) रन की साझेदारी निभाई। अर्शदीप ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। हर्षल पटेल, राहुल चाहर और कप्तान सैम करन एक-एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।