Advertisement

IPL 2024: जड्डू का अर्धशतक और धोनी का शानदार कैमियो, CSK ने LSG को दिया 177 रन का लक्ष्य

IPL 2024 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन टांगे।

Advertisement
IPL 2024: जड्डू का अर्धशतक और धोनी का शानदार कैमियो, CSK ने LSG को दिया 177 रन का लक्ष्य
IPL 2024: जड्डू का अर्धशतक और धोनी का शानदार कैमियो, CSK ने LSG को दिया 177 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 19, 2024 • 09:21 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन टांगे। चेन्नई ने आखिरी 5 ओवरों में 71 रन बनाये। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिज़वी को खिलाया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 19, 2024 • 09:21 PM

चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। जड्डू ने 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। रहाणे ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जडेजा और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी की। 

Trending

मोईन अली ने 20 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। जड्डू और मोईन ने 51 (33) रन जोड़े। एमएस धोनी 9 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी और जड्डू ने 35* (13) रन की साझेदारी की। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रुणाल पांड्या ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस लेने में सफल रहे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर। 

Advertisement

Advertisement