आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन टांगे। चेन्नई ने आखिरी 5 ओवरों में 71 रन बनाये। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिज़वी को खिलाया।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। जड्डू ने 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। रहाणे ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जडेजा और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी की।
मोईन अली ने 20 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। जड्डू और मोईन ने 51 (33) रन जोड़े। एमएस धोनी 9 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी और जड्डू ने 35* (13) रन की साझेदारी की। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रुणाल पांड्या ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस लेने में सफल रहे।