Advertisement

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मिली चेतावनी, मार्श-पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी और ओ'रूर्के का जलवा, लखनऊ ने गुजरात को उसके घर में 33 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उसके ही होम ग्राउंड अहमदाबाद में 33 रन से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मिली चेतावनी, मार्श-पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी और ओ'रूर्के का जलवा, लखनऊ ने
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मिली चेतावनी, मार्श-पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी और ओ'रूर्के का जलवा, लखनऊ ने (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 23, 2025 • 12:04 AM

IPL 2025 GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उसके ही होम ग्राउंड अहमदाबाद में 33 रन से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया। मिचेल मार्श के 117 रन और निकोलस पूरन की 27 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी ने लखनऊ को 235 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात की टीम शाहरुख खान के 57 रन के बावजूद 202 तक ही पहुंच सकी। गेंदबाज़ी में विलियम ओ'रूर्के ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 23, 2025 • 12:04 AM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 235 रन ठोक दिए। मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और इस सीजन शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने।

मार्श का साथ दिया निकोलस पूरन ने, जिन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोके। उन्होंने 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। अंत में ऋषभ पंत ने भी 6 गेंदों में 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर 235 पहुंचाया। गुजरात की ओर से सिर्फ साई किशोर और अरशद खान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।

236 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे। पावरप्ले में टीम ने एक विकेट पर 67 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 35 रन, जोस बटलर ने 33 रन, और साई सुदर्शन ने 21 रन बनाए।

बीच में शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड ने वापसी की उम्मीद जगाई। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन 17वें ओवर में विलियम ओ’रूर्के ने पहले रदरफोर्ड (38) और फिर राहुल तेवतिया (2) को आउट कर साझेदारी तोड़ दी।

18वें ओवर में शाहबाज अहमद ने अरशद खान को आउट किया, और फिर अंतिम ओवर में आयुष बडोनी ने रबाडा और साई किशोर को आउट कर दो विकेट झटके। पूरी टीम 20 ओवर में 202 रन ही बना सकी और मैच 33 रन से हार गई।

गुजरात की ये इस सीजन लखनऊ के खिलाफ दूसरी हार रही। हालांकि वह पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और फिलहाल 18 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी रहेगी। लखनऊ की यह 13वें मैच में छठी जीत रही, जो टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है।

Advertisement
Advertisement