Match Highlights: IPL 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने 9 गेंद रहते हुए 163 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर खिसक गई। बेंगलुरु की यह सीजन में 10 मैचों में सातवीं और लगातार छठी जीत है, वहीं दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर नौवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक पोरेल ने 11 गेंद पर 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन जल्दी आउट हो गए। करुण नायर भी मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंद पर 22 रन बनाए, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके।
केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन की अहम पारी खेली। आखिरी ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके और टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना पाई। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट निकाले जबकि क्रुणाल पंड्या ने भी 1 विकेट लिया।