आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद सतर्क रही, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की धमाकेदार साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। हालांकि, मिडिल ओवर में लगातार विकेट गिरने से टीम का स्कोर बड़ा नहीं हो सका। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं। अब RCB को जीत के लिए 175 रन बनाने होंगे।
कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने की। डी कॉक को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। जोश हेजलवुड की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच देकर वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे। शुरुआत में विकेट काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा था, लेकिन रहाणे ने अनुभव का पूरा फायदा उठाया।
रहाणे ने चौथे ओवर में रसिख सलाम के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और 1 चौका व 2 छक्के जड़कर रनगति को रफ्तार दी। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे के साथ सुनील नरेन ने भी रंग में आते हुए तेजी से रन बटोरे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की।