Advertisement

IPL 2025: क्लासेन-मेंडिस की साझेदारी और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी लखनऊ, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर किया प्लेऑफ से बाहर

अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में 59 रन की पारी और क्लासेन-मेंडिस की समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 206 रनों का टारगेट 6 विकेट से चेज़ कर लिया।

Advertisement
IPL 2025: क्लासेन-मेंडिस की साझेदारी और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी लखनऊ, हैदराबाद ने 6 विकेट से
IPL 2025: क्लासेन-मेंडिस की साझेदारी और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी लखनऊ, हैदराबाद ने 6 विकेट से (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 19, 2025 • 11:49 PM

LSG Vs SRH Highlights: धुआंधार फॉर्म में नजर आए अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma), क्लासेन(Heinrich Klaasen) और मेंडिस(Kamindu Mendis) की धमाकेदार साझेदारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 206 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने 18.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ जहां हैदराबाद को सीजन की चौथी जीत मिली, वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 19, 2025 • 11:49 PM

इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 61वें मुकाबले में प्लेऑफ की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुरुआत जबरदस्त रही, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की जोड़ी ने पावरप्ले में ही 69 रन जोड़ दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100+ रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

मार्श ने 28 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो सीजन की उनकी पांचवीं हाफ सेंचुरी रही। वहीं मार्करम को भी जीवनदान मिला और उन्होंने भी 13वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। मार्श ने 65 और मार्करम ने 61 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन ठोककर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि आखिरी ओवर में लखनऊ ने लगातार 3 विकेट गंवाए और 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी। SRH के लिए ईशान मलिंगा ने सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए।

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी तेज रही। हालांकि दूसरे ओवर में अथर्व तायडे 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज़ में बैटिंग शुरू की। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी और 20 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले में SRH ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। 7वें ओवर में बिश्नोई की बॉल पर लगातार 4 छक्के और फिर अगले ही ओवर में आउट होने के बाद अभिषेक और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर गरमा-गरमी भी देखने को मिली।

इसके बाद ईशान किशन ने 35 रन और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की अहम पारियां खेलीं। क्लासेन के आउट होने के बाद कामिंदु मेंडिस ने समझदारी से खेलते हुए 32 रन जोड़े, हालांकि वह 18वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए।

अंत में अनिकेत वर्मा और नीतीश रेड्डी ने मिलकर SRH को 18.2 ओवर में जीत दिला दी। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने 2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज़ी कुछ खास नहीं रही।

इस जीत के साथ हैदराबाद को सीजन की चौथी जीत मिली, जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई। अब प्लेऑफ की रेस में बची हैं सिर्फ दो टीमें  दिल्ली और मुंबई। 21 मई को होने वाला DC बनाम MI मैच अब नॉकआउट जैसा बन गया है  अगर मुंबई जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, और दिल्ली के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला होगा।

Advertisement
Advertisement