IPL 2025 Playoffs: आरसीबी या गुजरात टाइटंस की टीम कैसे पहुंच सकती है टॉप 2 में, फाइनल में जाने के लिए मिलेंगे 2 मौके
IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर टॉप 2 में अपन जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स

IPL 2025 Playoffs: आरसीबी या गुजरात टाइटंस की टीम कैसे पहुंच सकती है टॉप 2 में, फाइनल में जाने के लि (Image Source: Twitter)
IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर टॉप 2 में अपन जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई, जिसका मतलब है कि वह 30 मई को मुल्लानपुर में एलिमिनेटर मैच खेलेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम 29 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी,लीग स्टेज के अंत पर चाहे टेबल में पहले नंबर पर रहे या दूसरे नंबर पर।
पहले क्वालीफायर की विजेता सीधा फाइनल में जाएगी, और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वो अहमदाबाद में 1 जून को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। आइये देखें कि प्लेऑफ के लिए अंतिम स्थिति कैसे तय की जा सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 पॉइंट्स, नेट रनरेट- 0.255)
आरसीबी अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलेगी। अगर आरसीबी की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह टॉप 2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर आरसीबी को पंजाब किंग्स को (नेट रनरेट 0.372) को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंचना है तो उन्हें एलएसजी को 34 रन से (200 रन बनाने के बाद) या 21 गेंद शेष रहते (200 रन देने के बाद) हराना होगा।
अगर आरसीबी की टीम लखनऊ से हार जाती है तो वह तीसरे नंबर पर लीग स्टेज खत्म करेगी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी।
गुजरात टाइटंस ( 18 पॉइंट्स, नेट रनरेट- 0.254) Also Read: LIVE Cricket Scoreगुजरात ने लीग स्टेज में अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं। आरसीबी अगर लखनऊ को हरा देती है तो गुजरात की टीम तीन नंबर पर लीग स्टेज खत्म करेगी और एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। अगर लखनऊ की टीम जीत जाती है तो गुजरात टाइटंस नंबर 2 पर लीग स्टेज खत्म करेगी।Will RCB Join PBKS In Q1 Tomorrow?#IPL2025 #PBKSvMI pic.twitter.com/2xOuHmMXvI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 26, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi