IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर टॉप 2 में अपन जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई, जिसका मतलब है कि वह 30 मई को मुल्लानपुर में एलिमिनेटर मैच खेलेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम 29 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी,लीग स्टेज के अंत पर चाहे टेबल में पहले नंबर पर रहे या दूसरे नंबर पर।
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मैच मंगलवार (27 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा, जिससे यह तय होगा कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी।
पहले क्वालीफायर की विजेता सीधा फाइनल में जाएगी, और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वो अहमदाबाद में 1 जून को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। आइये देखें कि प्लेऑफ के लिए अंतिम स्थिति कैसे तय की जा सकती है।