सैम करन ने IPL करियर की सबसे बड़ी पारी (88 रन) खेली, लेकिन युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी और हैट्रिक की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 190 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
IPL 2025 का 49वें मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में टीम ने पहला विकेट गंवाया जब शेख रशीद 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में आयुष म्हात्रे 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा भी 17 रन बनाकर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए।
पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर 48/3 था, लेकिन इसके बाद सैम करन और डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इस दौरान करन ने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 16वें ओवर में सूर्यांश शेडगे के खिलाफ 26 रन बटोरते हुए रनगति को तेज किया।