IPL 2025: सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी और नमन धीर की आतिशी पारी से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ बना (Image Source: X)
IPL 2025 MI vs DC Mid-innings: सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73) की शानदार फॉर्म जारी रही, वहीं नमन धीर ने 8 गेंदों में 24 रन की तेज़ पारी खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के गेंदबाज़ आखिरी दो ओवरों में बुरी तरह महंगे साबित हुए।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 63वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने जरूर कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन वो भी 21 रन से आगे नहीं जा सके।
सूर्यकुमार यादव एक छोर संभाले रहे और बीच के ओवरों में तिलक वर्मा (27 रन) के साथ मिलकर पारी को स्थिरता दी। दोनों ने मिलकर 50 रन की साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार ने कुछ बेहतरीन चौके-छक्के भी लगाए।