IPL 2025 MI vs PBKS Mid-innings: IPL 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 57 रन बनाए और नमन धीर के साथ मिलकर आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़े। वहीं पंजाब के लिए अर्शदीप और वैशाख ने दो-दो विकेट झटके। मुंबई ने 20 ओवर में 184 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 185 रन का टारगेट दिया है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत सधी हुई रही। पावरप्ले में टीम ने 52 रन बनाए और एक ही विकेट गंवाया। रेयान रिकलटन ने 27 रन बनाए लेकिन वो पांचवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा (24) और फिर तिलक वर्मा (1) भी जल्दी पवेलियन लौटे। मुंबई की पारी को संभाला सूर्यकुमार यादव ने, जिन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस सीजन का पांचवां फिफ्टी है। विल जैक्स (17) और हार्दिक पांड्या (26) ने तेजी से रन बटोरे। आखिरी ओवरों में नमन धीर ने 12 गेंदों में 20 रन ठोक दिए, जिसमें दो शानदार छक्के शामिल थे।
पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख को दो-दो विकेट मिले, जबकि मार्को यानसन और हरप्रीत बरार को एक-एक सफलता मिली। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। अब देखना होगा क्या पंजाब की बैटिंग लाइनअप इस टारगेट का पीछा कर पाएगी।