Advertisement
Advertisement
Advertisement

'आईपीएल दुनिया की बेस्ट लीग है', पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी ने IPL को बताया PSL से बेहतर

IPL vs PSL: सोशल मीडिया पर हमेशा ही फैंस इस बात पर बेहस करते नज़र आते हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'आईपीएल दुनिया की बेस्ट लीग है', पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी ने IPL को बताया PSL स
Cricket Image for 'आईपीएल दुनिया की बेस्ट लीग है', पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी ने IPL को बताया PSL स (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 02, 2022 • 12:51 PM

IPL vs PSL: सोशल मीडिया पर हमेशा ही फैंस इस बात पर बेहस करते नज़र आते हैं, कि कौन सी टी20 लीग बेस्ट है आईपीएल, पीएसएल या कोई और। लेकिन अब खुद पाकिस्तान मूल के एक खिलाड़ी ने इस बात का जवाब दिया है और बताया है कि आईपीएल ही दुनिया की बेस्ट लीग है और उसका पीएसएल से कोई मुकाबला नहीं है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 02, 2022 • 12:51 PM

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और इस टीम के साथ उस्मान ख्वाजा भी सफर कर रहे है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ पाकिस्तान में ही जन्मा था और वहां के शहर इस्लामाबाद में ही बड़ा हुआ था। अब ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ खेलता नज़र आएगा। हाल ही में टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले एक पत्रकार ने उनसे इंटरव्यू के दौरान आईपीएल और पीएसएल पर सवाल किया और पूछा कि इन दोनों लीग में से कौन सी बेस्ट है। जिसका जवाब देते हुए ख्वाजा ने साफ कहा कि आईपीएल ही दुनिया की बेस्ट लीग है और उसका पीएसएल से कोई मुकाबला नहीं है।

Trending

उस्मान ख्वाजा ने कहा 'आईपीएल दुनिया की सबसे बेस्ट लीग है। इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती(पीएसएल और आईपीएल)। क्योंकि अंत में, उनके पास दुनियाभर से खिलाड़ी खेलने आते हैं और यह एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं,जो आईपीएल को दुनिया की सबसे बेस्ट लीग बनाती है। यहीं वज़ह है कि आईपीएल दुनिया में सबसे मजबूत और सबसे बेस्ट लीग है।' 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इस टूर में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला जाना है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 मार्च से रावलपिंडी में होगी। वहीं वनडे सीरीज का आगाज़ 29 मार्च से होना है। टूर का आखिरी मैच फटाफट फॉर्मेट का एकलौता मैच होगा जो कि 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement