Most Boundaries In IPL: आईपीएल का सीजन 15 शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर सभी टीमों की निगाहें आईपीएल खिताब पर होंगी। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे उन टॉप तीन टीमों के नाम जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री यानी चौके लगाए हैं।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाली टॉप तीन टीमों की लिस्ट में Kolkata Knight Riders की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। KKR ने अब तक आईपीएल में टोटल 209 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान टीम की तरफ से कुल 2,840 चौके देखने को मिले हैं। वहीं बात करें अगर केकेआर के द्वारा लगाए गए एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री की तो उन्होंने आईपीएल के एक सिंगल मैच में 24 चौके जड़े थे। कोलकाता की टीम दो बार आईपीएल की चैंपियन रही है और पिछले साल भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि उन्हें सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि इस साल केकेआर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ Shreyas Iyer की अगुवाई में मैदान पर उतरती नज़र आएगी और आईपीएल टाइटल जीतने के लिए मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है।